खबर दृष्टिकोण लखनऊ | लखनऊ शहर बेखौफ घुमन्तु चोरो ने दोनों बंद घरो की रैकी कर मकान का ताला तोड़ मकान में घुस कीमती आभूषण समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए | परिजनों को घर में चोरी की जानकारी होने पर स्थानीय थाने पर पुलिस से शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |
लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र के मकान संख्या ए 40 कमलानेहरू कालोनी में रहने वाले नविन प्रकाश के मुताबिक वह बीते 13 सितम्बर को अपने परिवार संग घर पर ताला बंद कर तीर्थ करने जनपद वाराणसी गए थे तीन दिनों के पश्चात जब सुबह समय अपने घर वापस लौटे तो घर के अन्दर जाकर देखा कि अलमारी का लॉक टूटा पड़ा है और घर का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है। किसी अज्ञात चोर द्वारा घर का लॉक तोड़कर घर से कीमती जेवरात व नगदी व आधार कार्ड व अन्य जरूरी कागजात चोरी कर लिया गया है। उधर सरोजनीनगर के सैनिक हाऊसिंग सोसायटी मकान संख्या बी 7/ ए निवासी पूनम वर्मा पत्नी रामराज वर्मा के मुताबिक उनके दामाद वर्तमान समय में जनपद मेरठ में सपरिवार रहते हैं उनके घर उपरोक्त की देखभाल वो करती है | सोमवार सुबह समय जब अपने दामाद के घर गई तो देखा कि घर की ताला टूटा पड़ा है और घर में चोरी हो गई है। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था जब घर के अन्दर जाकर देखा तो घर आलमारी से कीमती जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी हो गया था | घर में चोरी की जानकारी होने पर पीड़ितों ने अपने अपने थानों पर चोरी की शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |
