मित्रता कर धोखे से महिला से शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाला गाजीपुर में गिरतार
लखनऊ । संवाददाता, कमिश्नरेट लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने आज शातिर लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटे गए 12 मोबाइल और एक मोटर साइकिल बरामद की है। गोमती नगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में जियामऊ गौतम पल्ली के रहने वाले ऋतिक यादव, जियामऊ गौतम पल्ली का ही रहने वाला अनिल विश्वकर्मा, बालामऊ हरदोई का रहने वाला राहुल कनौजिया और जियामऊ गौतम पल्ली का रहने वाला सुधीर यादव शामिल है। गोमतीनगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए लुटेरे सुनसान रास्तों पर राह चलने वाले बुजुर्गों और महिलाओं के हाथ मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे। पुलिस के द्वारा चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट की दो वारदातों का खुलासा किया गया है जबकि इन लोगों के पास से 12 मोबाइल बरामद किए गए हैं बरामद मोबाइलों के संबंध में जानकारी की जा रही है कि लुटेरों के द्वारा इन मोबाइलों को कहां लूटा गया था । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लुटेरों के खिलाफ पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों के गैंग में और लोग शामिल हैं या नहीं और इन लोगों के द्वारा लूट की अब तक कुल कितनी बार दातों को अंजाम दिया जा चुका है । वहीं गाजीपुर पुलिस के द्वारा एक महिला से दोस्ती कर उससे धोखे से शारीरिक संबंध बनाने वाले राजस्थान के रहने वाले आसिम आबिद खान को गिरफ्तार किया गया है । आसिम आबिद खान के खिलाफ पीड़िता के द्वारा 19 नवंबर 2021 को गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमे में वांछित चल रहे आसिम आबिद खान को आज गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया।
