खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
गोपालगंज। शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना व बरौली थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान 54 लीटर देसी व विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकरी के अनुसार कुचायकोट थाने के जलालपुर रेलवे स्टेशन के बाहर 40 लीटर देसी व विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान थावे थाना के विदेशी टोला वार्ड नं एक के निवासी राम नरेश चौधरी के पुत्र पप्पू कुमार के रूप में हुई। उधर, उत्पाद विभाग की टीम ने बरौली थाने के रतनसराय रेलवे ढाला के समीप 14 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान बरौली थाने के महम्मदपुर तुरहा टोली वार्ड नंबर पांच के निवासी धनंजय कुमार के रूप में की गयी।
