सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण । सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक चलती इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। चालक जब तक कुछ समझ पाता, तब तक कुछ देर में ही स्कूटी पूरी तरह से धूं-धूं कर जलकर खाक हो गई।
बिजनौर के शाहपुर मझिगवां निवासी बोधराम के मुताबिक करीब 5 महीने पहले ही बीते जुलाई माह में उसने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी खरीदी थी। वह इसी स्कूटी से गुरुवार को सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा स्थित यूको बैंक गया था। बोधराम अपराहन करीब 2:30 बजे अपनी इसी स्कूटी से वापस घर लौट रहा था, तभी सरोजनीनगर में कानपुर रोड स्थित किसान पथ ओवर ब्रिज के पास पहुँचते ही स्कूटी के अगले हिस्से से अचानक तेज धुआं उठने लगा। स्कूटी से धुआं उठते देख बोधराम घबरा गया और स्कूटी खड़ी कर उससे उतर पड़ा। इतने में ही स्कूटी से आग की तेज लपटें उठने लगी। उसने आनन-फानन फायर कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। लेकिन जब तक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंचती, इससे पहले ही स्कूटी बुरी तरह जलकर खाक हो गई। स्कूटी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।