बांदा, । थाने से चंदकदम की दूरी पर हेलमेटधारी बदमाशों ने शराब की दुकान के सेल्समैन को तमंचे की बट से पीटकर लहूलुहान कर दिया। बाद में हमलावर बदमाश घायल सेल्समैन का दो लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। एसपी अभिनंदन ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। उनके निर्देश पर जिले में नाकेबंदी करने के साथ पुलिस टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं। पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी डेरा देशी शराब की दुकान का सेल्समैन 50 वर्षीय राम कृपाल सिंह भदौरिया चार दिन का रखा करीब दो लाख रुपये कैश बैग में लेकर अपने घर जा रहा था। वह बाइक पर जैसे ही थाने से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित गैस एजेंसी के पास पहुंचा। पीछे से पैलानी डेरा की ओर से आए बाइक सवार हेलमेट लगाए दो बदमाशों ने बगल में आकर तमंचा लगाकर रोकने का प्रयास किया। सेल्समैन के न रुकने पर दूसरे बदमाश ने उसे बाइक से धक्का देकर नीचे रोड पर गिरा दिया। सेल्समैन जब तक अपने को संभाल पाता बदमाशों ने तमंचे की बट से सिर व नाक पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। घायल सेल्समैन का आरोप है कि विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे से उसके ऊपर फायर भी किया है। जिसमें गोली उसके कनपटी के पास से निकली है। गनीमत रही कि वह गोली लगने से बच गया। इस बीच आरोपित दो लाख रुपयों से भरा उसका बैग छीनकर फरार हो गए हैं। एसपी ने बताया कि एसओजी, सर्विलांस व थाने की मिलाकर तीन टीमें आरोपितों की गिरफ्तारी के लगाई गई हैं। शीघ्र आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। घटना के समय गोली चलाने की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। सेल्समैन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …