Breaking News

न‍िवेश के नाम पर ठगी, 62 लोगों को बनाया श‍िकार

लखनऊ, । प्लाट दिलाने और निवेश के नाम पर अधिक मुनाफा देने का झांसा देकर जालसाजों ने सिपाही समेत करीब 62 लोगों से 1.72 करोड़ से अधिक रुपये ठग लिए। पीड़ितों ने गोमतीनगर, हजरतगंज, हुसैनगंज और कृष्णानगर कोतवाली में जालसाजों और उनकी कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गोमतीनगर कोतवाली में तैनात सिपाही सत्येंद्र तिवारी को गोंडा में प्लाट दिलाने का झांसा देकर दो लाख रुपये ठग लिए गए।इंस्पेक्टर केके तिवारी के मुताबिक सिपाही का कुछ माह पहले उनके गोंडा निवासी राकेश से संपर्क हुआ। राकेश ने उन्हें प्लाट दिलाने का आश्वासन दिया था। कई किस्तों में सिपाही ने राकेश को दो लाख रुपये दिए। राकेश ने बीते अक्टूबर माह में तीन बिसवा का प्लाट रजिस्ट्री कराने के लिए कहा था। सिपाही सत्येंद्र गोंडा गए तो पता चला कि प्लाट डेढ़ बिसवा का है। विरोध किया और रुपयों की मांग की। राकेश ने कुछ समय मांगा। काफी समय बीत गया पर उसने रुपये नहीं दिए। टाल मटोल करता रहा। इसके बाद सिपाही सत्येंद्र की तहरीर पर राकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। राकेश अब पंचकुला हरियाणा में रहता है। वहीं, सचिवालय सुरक्षा में तैनात प्रदीप को जमीन दिलाने का झांसा देकर ोनोबल इंफ्रा के निदेशक ने 18 लाख रुपये ऐंठ लिए। इसका मुकदमा हजरतगंज कोतवाली में दर्ज किया गया है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!