खबर दृष्टीकोण
नवमी के दिन नव दुर्गा उत्सव
!मना कर की गयी पूजा अर्चना
बसंत विहार कॉलोनी के एम०पी०खरे , (सेनि. प्रथम श्रेणी राजपत्रित अधिकारी, म०प्र०शासन) ने बताया कि 27 वां वर्ष का नव दुर्गा उत्सव कॉलोनी में बड़ी धूमधाम से मनाया और पूजा अर्चना की गयी , सभी लोगो ने आशीर्वाद लिया और आरती की महाराज महेश प्रसाद पांडे द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी नवदुर्गा पूजा के मुख्य यजमान सतीश श्रीवास्तव द्वारा कराई गई उत्सव के दौरान कॉलोनी में धार्मिक ,सांस्कृतिक, आध्यात्मिक कार्य संपन्न के साथ महा आरती एवं हवन का आयोजन हुआ, सभी लोगो ने आरती ली आज नवमी के दिन दोपहर पू्र्व एमपी खरे, दिनेश खरे, वीरेश श्रीवास्तव , शरद मोहन दुबे , नितीश श्रीवास्तव, सुनंदा श्रीवास्तव एवं अरुण दुबे व डॉ मधु स्थापक, आदि भक्त जनों ने देवी के दर्शन किए और कार्यक्रम में सहयोग दिया! मौके पर काफी संख्या मे भक्त मोजूद रहे
