Breaking News

दो रिटायर्ड फौजियों के घर में बदमाशों ने डाली डकैती

 

मेरठ, । सरूरपुर थाना क्षेत्र के गोटका गांव में आधा दर्जन बदमाश दो रिटायर्ड फौजियों के घरों में घुस गए। बदमाश जब अलमारी खोल कर सामान समेट रहे थे तो इसी दौरान जाग हो गई। रिटायर्ड फौजी के लाइसेंसी बंदूक से फायरिग करने पर दोनों घरों से बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले के राजफाश का दावा किया।गोटका गांव निवासी रिटायर्ड फौजी रामवीर पुत्र जगराम ने बताया कि मंगलवार देर रात बदमाश छत के रास्ते घर में आ गए थे। जब वे कमरे में अलमारी खोलकर सामान समेट रहे थे तो इसी दौरान आहट होने पर उनकी आंख खुल गई। जिस पर उन्होंने लाइसेंसी बंदूक से फायरिग की तो नकदी व सोने-चांदी का सामान लेकर जंगल के रास्ते से फरार हो गए। वहीं, पड़ोस में किसान कुलदीप पुत्र रिटायर्ड फौजी स्व. भवर सिंह के घर में भी बदमाश घुस गए थे, लेकिन जब फायरिग की आवाज सुनी तो बदमाश उनके यहां से भी लाखों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। उधर, गोली की आवाज से मोहल्ले के अन्य ग्रामीण भी जाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जंगल में बदमाशों की तलाश में कांबिग की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस मामले में थानाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि वारदात का जल्द ही राजफाश किया जाएगा। दोनों पीड़ितों ने तहरीर दे दी है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!