Breaking News

आदर्श व्यापार मंडल अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने हेतु नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा

 

लखनऊ , उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को व्यापारियों का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त अजय द्विवेदी से नगर निगम कार्यालय लालबाग में मिला

भूतनाथ मार्केट के व्यापारियों ने भूतनाथ बाजार में लगातार बढ़ते जा रहे अस्थाई अतिक्रमण एवं सड़कों पर ही बड़ी-बड़ी अस्थाई दुकानें बना कर सड़कों को अवरुद्ध किए जाने की शिकायत की तथा अवैध कब्जों से व्यापारियों को मुक्ति दिलाने की मांग की तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ,भूतनाथ मार्केट के कार्यवाहक अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने नगर आयुक्त से भूतनाथ मार्केट में महिलाओं हेतु पिंक टॉयलेट बनवाने की मांग की तथा उन्हें इस आशय का भी पत्र सौंपा ।नगर आयुक्त ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए तुरंत ही जोन 7 की जोनल अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा सिंह को अवैध अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए

तथा भूतनाथ बाजार में तुरंत ही पिंक टॉयलेट का काम शुरू किए जाने का संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया।इसके अतिरिक्त पत्रकारपुरम गोमती नगर के अध्यक्ष गिरीश भार्गव ने पत्रकारपुरम मार्केट में सड़कों पर चौपाइयां एवं दोपहिया वाहनों के बेतरतीब खड़े होने के कारण बाजार में अव्यवस्था की शिकायत की तथा पत्रकारपुरम में पार्किंग व्यवस्था हेतु सहयोग मांगते हुए कार्य योजना बनाने की मांग की नगर आयुक्त ने पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए भी तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए ।प्रतिनिधिमंडल में भूतनाथ मार्केट के संरक्षक धर्मेंद्र गुप्ता, भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना, उपाध्यक्ष सौरभ अरोड़ा ,पत्रकारपुरम, गोमती नगर मार्केट के चेयरमैन आनंद रस्तोगी पत्रकारपुरम अध्यक्ष गिरीश भार्गव, महामंत्री संजय कुमार गुप्ता शामिल थे

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!