मोहनलालगंज लखनऊ
सुजीत पांडे के प्रथम पुण्यतिथि पर जननायक सुजीत कुमार पांडे मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा उनके पुत्र सत्यम पांडे ने जरूरतमंद लोगों को भारी मात्रा में कंबल वितरित किए सत्यम पांडे ने सर्वप्रथम अपने पिता स्वर्गीय सुजीत पांडे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पहुंच कर सर्वप्रथम स्वर्गीय सुजीत कुमार पांडे के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको याद करते हुए नमन किया इसके बाद दूर-दराज से आए हुए गरीब व असहाय लोगों को कंबल के साथ लंच पैकेट वितरित किए। मोहन लालगंज प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने भी इस पुनीत कार्य में हिस्सा लेते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया इस पुनीत कार्य में परिवार के सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई।पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष की पुण्यतिथि पर कस्बे के व्यापारियों ने भी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर स्वर्गीय सुजीत कुमार पांडे जी को श्रद्धांजलि अर्पित की बताते चलें कि सुजीत कुमार पांडे लोगों के अति प्रिय थे।जरूरतमंद लोगों की सहायता करना वे अपना धर्म समझते थे प्रथम लॉकडाउन के दरमियान भी उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए मार्केट के व्यापारियों का लाखों रुपए का किराया माफ कर दिया था। इसके साथ ही वे गरीब लोगों की हर संभव मदद करते थे सत्यम पांडे ने बताया हमारे पिता सब के सुख दुख में हमेशा तत्पर रहते थे और जरूरतमंद लोगों की सहायता हमेशा करते थे अपने पिताजी के नाम से स्वर्गीय सुजीत कुमार पांडे मेमोरियल ट्रस्ट बनाया है ट्रस्ट के द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों की मदद करना हमारा उद्देश होगा इसी ट्रस्ट के बैनर तले अपने पिताजी की पहली पुण्यतिथि पर हमने ग्यारह हजार कंबल वितरित करने का लक्ष्य रखा है जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को इसका फायदा मिल सके समय -समय पर ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों की मदद की जाएगी |