मोहनलालगंज । लखनऊ, रविवार को मोहनलालगंज काशीश्वर मैदान में बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला है।और उन्होंने कहा की सपा और बीजेपी एक सिक्के के दो पहलू हैं और बीजेपी सरकार में ब्राह्मणों की हत्याएं की जा रही हैं और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं घटित हो रही हैं। हर दो घंटे में दुष्कर्म की एक घटनाएं हो रही है।
मोहनलालगंज के काशीश्वर इंटर कॉलेज मैदान में मंडल स्तरीय जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि भाजपा और सपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कहा कि सपा जहां गुंडों की सरकार है वहीं भाजपा सरकार में हत्या व फर्जी मुठभेड़ की घटनाएं किसी से छिपी नहीं हैं। कार्यक्रम के दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने विवेकानंद फाउंडेशन के संस्थापक अन्दान विश्वास और विकास अग्रवाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई। वहीं सतीशचंद्र मिश्रा के बेटे कपिल मिश्रा ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट बसपा सरकार के समय बनाने की योजना थी, लेकिन केंद्र सरकार की अनुमति नहीं मिलने की वजह से इसके निर्माण में देरी हुई। इस मौके पर पूर्व मंत्री नकुल दुबे, पूर्व एमएलसी गोपाल नारायण मिश्रा, परेश मिश्रा, अरुण द्विवेदी, नवीन चन्द्र द्विवेदी, नागेश्वर द्विवेदी, जिलाध्यक्ष अखिलेश अम्बेडकर के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं पदाधिकारी मौजूद रहे।