ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे में कोतवाली के पास बुद्ववार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने गाय को जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना में गाय का पैर टूट गया ओर वो बुरी तरह घायल होकर हाइवे पर गिरकर तड़पने लगी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पीआरवी-0531 में तैनात कमाडंर विजय कुमार व सब कमांडर सिद्वार्थ गुप्ता व चालक विनय सिंह ने मौके पर पहुंचकर मानवता की मिशाल पेश करते हुते तत्काल फील्ड इवेंट बनाकर पशु चिकित्सालय से डाक्टर को लाकर मौके पर ही घायल गाय का इलाज कराने के बाद मोहनलालगंज नगर पंचायत कार्यालय में सम्पर्क कर कैटिल कैचर टीम को मौके पर बुलाकर घायल गाय को गौशाला भिजवाया।पीआरवी पुलिस की मानवता की लोगो ने सराहना की।