Breaking News

गंगा में तीन लड़कियां डूबीं

मीरजापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर रायपुरिया स्थित गंगा नदी में रविवार की दोपहर बाद एक नाव पलटने से तीन लड़कियां गंगा में लापता हो गईं, वहीं हादसे में एक महिला को बचा लिया गया है। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शाम तक पुलिस की सूचना मिलने के बाद मौके पर जल पुलिस की टीम भी पहुंची और डूबी लड़कियों की तलाश शुरू की। मौसम का बदला हुआ रुख और शाम होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में भी काफी बाधा आई। हादसे की जानकारी होने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। जानकारी के अनुसार सभी वाराणसी के टिकरी गांव के निवासी हैं और नरायनपुर के रैपुरिया स्थित गंगा घाट पर सूरदास आश्रम में आयोजित भण्डारे में शामिल होने आयी थीं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कराया। जानकारी होने के बाद मौके पर जल पुलिस की पूरी टीम ने बोट के साथ पहुंचकर गंगा में डू‍बी लड़कियों की पड़ताल और तलाश शुरू की। तलाश शुरू होने तक शाम होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में बाधा भी आई। स्‍थानीय लोगों के अनुसार टिकरी गांव के नखड़ू की पत्नी व बेटी आकांशा और मूसे की दो लड़कियां गुड़िया और महिमा नाव से उसपर सुरवा बाबा के यहां भंडारे में रविवार को गई थीं। वापस लौटते समय किन्‍ही वजहों से नाव पलट गई। जिसमें आकांक्षा, गुड़िया और महिमा गंगा नदी में डूब गईं। हादसे में आकांक्षा की मां बच गईंं तो अन्‍य लापता हो गईं। स्‍थानीय लोगों के अनुसार नाव चलाने वाला कल्लू मांझी का बेटा गोलू था। नाव हादसा टिकरी के सामने मीरजापुर जिले में हुई है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!