Breaking News

क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगी प्राथमिकता – योगेश प्रताप सिंह

कर्नलगंज,गोण्डा । आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुये समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ताओं से सीधे रूबरू होने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के समर्थन में चल रही विजय चौपाल की नौवीं चौपाल मंगलवार को शीशामऊ न्याय पंचायत के ग्राम पंचायत चकरौत में आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि किसी लड़ाई को जीतने के लिये हथियार की जरूरत होती है और यह लोकतांत्रिक लड़ाई जीतने के लिये आप सब ही मेरे हथियार हैं। उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा कार्यकाल में शुरू कराये गये मत्स्य शोध संस्थान,आईटीआई तथा कृषि महाविद्यालय की वर्तमान हालात को देखकर आप वर्तमान सरकार के विकास कार्यों का अंदाजा लगा सकते हैं। उन्होंने इन प्रतिष्ठानों की दुर्दशा के लिये वर्तमान सरकारी की व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता हमारे क्षेत्र का विकास होगा। इस दौरान पूर्व मंत्री ने मौजूद पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व जनता का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जगपाल सिंह,दीपक पाठक,श्याम बिहारी दूबे,चन्द्रेश प्रताप सिंह,कामेश प्रताप सिंह,आजाद सिंह,गणेश पाण्डेय, पिंकू श्रीवास्तव, हेमन्त सिंह,सत्य प्रकाश तिवारी,मुकीद खां, रामनिवास सिंह,भीषम यादव,मन्टू सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!