बागपत, । करीब तीन माह पूर्व हुई महिला की मौत के मामले में आरोपित पति समेत सात के खिलाफ अदालत के आदेश पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने केस की विवेचना शुरू कर दी है। बागपत नगर के गायत्रीपुरम मोहल्ले में गर्भवती महिला 24 वर्षीय शाहीन की गत 23 सितंबर की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। उनके पति शाकिर ने बताया था कि पत्नी व एक साल के बेटे के साथ रात को मकान में सोए थे। 24 सितंबर की सुबह जागे तो पत्नी साहिन चारपाई पर मृत मिली। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया था। पुलिस ने दावा किया था कि महिला के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का सही पता न चलने पर बिसरा सुरक्षित किया गया है। जिसको जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। वहीं महिला के भाई नफीस ने दहेज की मांग पूरी न होने पर बहन की हत्या का ससुरालीजन पर आरोप लगाते हुए अदालत में अर्जी दाखिल कर दी थी। अर्जी पर सुनवाई करते हुए अदालत ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। कोतवाली प्रभारी तपेश्वर सागर का कहना है कि इस मामले में महिला साहिन के पति शाकिर, जेठ आदिल, आबिद, कामिल, जेठानी सरवरी व रोशन के अलावा युवक शहनवाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …