तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र 331 के प्रत्येक गांव से जुलूस के रूप में निकली यात्रा शहनाई मैरिज हॉल में इकट्ठा होकर बाबा साहब की जयंती को उत्साहपूर्वक मनाया
खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
तमकुही राज, कुशीनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र 331 तमकुहीराज में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती सोमवार के दिन 14 अप्रैल 2025 को शहनाई मैरिज हॉल तमकुही राज में बड़े उत्साह के साथ मनाई गयी। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा बाबा साहब एवं तथागत गौतम बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया तथा दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया।
भंते अमरजीत भारती ने बाबा साहब के पूज्य विचारों को प्रासंगिक करते हुए मंत्रों उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत किया। मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र भारती ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान निर्माता विश्व रतन बाबा भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है पहले हमारे समाज के लोग अपने-अपने गांव में दलित बस्ती में बाबा साहब की जयंती मनाना शुरू किया जो लोग बाबा साहब के विचारों का विरोध करते थे वही आज बाबा साहेब की जयंती मनाने तथा उनके चित्र पर माला पहनने के लिए मजबूर हैं फिर भी हमारे समाज को सतर्क करते हुए कहना है कि इन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है यह सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए बाबा साहब का चित्र आगे करके संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आगे कहा कि अभी हमको पूरी आजादी नहीं मिली है पूरी तरह से संविधान लागू नहीं है जिस दिन गरीबों को संविधान में हक मिलेगा उसी दिन बाबा साहब की सपना साकार होगी। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य महंत प्रसाद ने कहा कि आज भारतवर्ष में बौद्ध धर्म को मानने वाले सभी लोग अपने-अपने देश में बोधिसत्य विश्व रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहे हैं बाबा साहब की जयंती का वास्तविक लाभ तभी मिलेगा की उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर हम समाज के लोग संगठित रहें तथा आने वाले समय में एक जुटता कायम करके भारत के संविधान के प्रति दृढ़ संकल्पित होकर बहुजन समाज को आगे बढाने का काम करें। बाबा साहब इस दुनिया को छोड़कर चुपके से चले गए उनके जाने के बाद मान्यवर काशीराम ने उनके मिशन को आगे बढ़ाया तथा इस देश में बामसेफ संगठन गठित करके बहुजन समाज पार्टी का निर्माण किया। उनके कारवां को बढ़ाने में अग्रणी भूमिका बहन कुमारी मायावती ने निभाई तथा उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार रही जिसमें गरीबों पिछड़ों दलितों का भला हुआ सर्व समाज की नारा देने वाली सुश्री बहन मायावती ने बाबा साहब के विचारों को दुनिया में बढ़ाने का कार्य किया है आज सभी भारत की पार्टियां बाबा साहब के चित्र पर कल्याण पर कर रही हैं जो आज तक उनके विचारों से नफरत करती थी वह उनका झंडा उठाने के लिए मजबूर हैं ।बाबा साहब का सपना तभी सरकार होगा जब झोपड़ी में रहने वाले गरीब मजदूर अनुसूचित जाति के लोगों को सरकार द्वारा सुविधा मिलेगी तथा उनका जीवन अस्तर ऊंचा होगा। राष्ट्रीय मिशन गायिका प्रोफेसर सरोज त्यागी मिशन गीत के माध्यम से लोगों का उत्साहवर्धन किया तथा बाबा साहब के बताए गए रास्तों पर चलकर उनके मिशन को कामयाब करने के लिए गीतों के माध्यम से सबको जागरूक किया। जयंती समारोह को तमकुही राज बसपा के वरिष्ठ नेता अमरजीत प्रसाद भंते अमरजीत भारती जितेंद्र भारती अवधनाथ ठाकुराई पूर्व प्रबंधक किसान पीजी कॉलेज शंभुराय बाबूलाल मास्टर रंग लाल भारती ऋतुराज कुमार विधानसभा अध्यक्ष मैनेजर भारती आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष मैनेजर भारती ने करते हुए आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया तथा सभा के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर भारी संख्या में बच्चे महिलाएं पुरुष नौजवान विधानसभा क्षेत्र के अपने-अपने गांव से ट्राली ट्रैक्टर पर जुलूस सजाकर तमकुही राज पुरे बाजार में जय भीम के नारों से गुजयीमांन होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर दिव्या एवं भव्य अंबेडकर जयंती को सफल बनाएं कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठी रही। अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर कुछ लोगों ने बताया कि प्रति वर्ष रामलीला मैदान तमकुही राज में अंबेडकर जयंती का भाव आयोजन किया जाता रहा है।
