खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सेवानिवृत्त बुजुर्ग को जालसाजो ने कस्टम एवं पुलिस व सीबीआई कर्मी बन मुकदमे का भय दिखा बचाने के नाम पर अलग अलग खाते में कुल बीस लाख रूपये ट्रांसफर करा लिए | अपने संग ठगी का एहसास होने पर पीड़ित बुजुर्ग ने साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के एलडीए कालोनी सेक्टर डी 1 मकान संख्या एमएम 542 में रहने वाले सुरेन्द्र बहादुर सिंह पुत्र स्व गुरुदत्त सिंह के मुताबिक वह बीएसएनएल से रिटायर्ड है | बीते 18 अगस्त की सुबह उनके पास विभिन्न नम्बरों से फोन आया | फोन रिसीव करने पर कालर ने कहा कि वह दिल्ली हवाई अड्डे के कस्टम से बोल रहा है एक पैकेट सीज हुआ है जिसमे कई पासपोर्ट,58 एटीएम कार्ड बरामद हुआ है जो कि कम्बोडिया भेजा जा रहा था उस पर उनके आधार कार्ड का आईडी लगा हुआ है | यह कहकर उनका नंबर डायवर्ट कर दिया और कनाट प्लेस पुलिस स्टेशन बता उनके नंबर पर अरेस्ट वारंट एवं असेट सीज ऑर्डर व्हाट्सअप पर भेज उन्हें धमकाया गया और एक दुसरे नंबर से सीबीआई अधिकारी से बात कराया गया और कहा गया कि तीन बैंक खाते दिए जा रहे है उसमे पैसा भेजो तो मामले में जाँच चलेगी और तुम्हे सुरक्षित रखा जायेगा| इस घटना से बुजुर्ग दहशत में आ गया और भयभीत हो जालसाजो द्वारा दिए बैंक खाते में अलग अलग बैंक शाखाओ से कुल बीस लाख रूपये ट्रांसफर कर दिए | पीड़ित बुजुर्ग के मुताबिक उनको अपने संग ठगी की जानकारी होने पर मोबाईल नम्बरों के आधार पर साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है | कृष्णा नगर पुलिस ने मोबाईल नंबर आधार पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
