Breaking News

पाक्सो एक्ट का आरोपित पुलिस की गिरफ्त से फरार

बाराबंकी, । दुष्कर्म के आरोपित को रिमांड पर लेने के लिए पुलिसकर्मी गुरुवार को न्यायालय में पेश करने जा रहे थे। कोर्ट परिसर में दो सिपाहियों से हाथापाई कर वह मौके से भाग गया। सिपाही जब तक कुछ समझ पाते वह कोर्ट परिसर में वादकारियों के बीच में गुम हो गया। पुलिस अधीक्षक ने आरोपित को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित कर दी है। मसौली के मो. रशीद पर जहांगीराबाद थाना के एक गांव की नाबालिग बालिका से एक सप्ताह पहले दुष्कर्म करने का आरोप है। उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी। तीन दिन पहले पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया था। रिमांड पर लेने के लिए जहांगीराबाद थाने के सिपाही शिवेंद्र और मो. कासिम गुरुवार को जिला न्यायालय में पाक्सो कोर्ट कक्ष संख्या 44 पर उसको पेश करने के लिए ले गए थे। थानाध्यक्ष दर्शन यादव ने बताया कि जैसे ही सिपाही कोर्ट के अंदर उसे ले जाने लगे कि आरोपित हाथापाई कर हाथ छुड़ाकर भाग गया। सिपाहियों ने उसका पीछा किया लेकिन वादकारियों की भीड़ में वह कहीं छिप गया। सिपाही इधर-उधर तलाश करते रहे।क्षेत्राधिकारी आतिश कुमार ने बताया कि कोर्ट परिसर से दुष्कर्म के आरोपित को रिमांड पर लेने लिए दो सिपाही कोर्ट में पेश करने जा रहे थे। आरोपित कोर्ट परिसर से भाग गया है। उसकी तलाश में क्राइम ब्रांच और जहांगीराबाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं, आरोपित के भागने की जांच शुरू कर दी गई है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!