Breaking News

भट्ठा मालिको द्वारा रात्रि में अवैध खनन जारी

 

खनन इंस्पेक्टर सीतापुर व तहसील प्रशासन मौन धारण किये हुए

 

लहरपुर(सीतापुर)-कौन है ईट भट्टा मालिको के द्वारा मानक के विपरीत रात के घनघोर अंधेरे में करवाता है अवैध खनन सरकार द्वारा जारी निर्देशों को ताक पर रखते हुए सिराजुद्दीन ईंट भट्टा संचालक नसरुद्दीन रात के घने अंधेरे में जेसीबी मशीनों से बेतहाशा करवाता है अवैध खनन, आपको बताते चलें कि लहरपुर तहसील क्षेत्र के सीतापुर रोड गणेशपुर में स्थित सिराजुद्दीन ईट भट्ठा प्रोपराइटर के द्वारा क्षेत्र के ग्राम भेलावा में रात होते ही जेसीबी मशीनों की गरगराहट की आवाजें आने लगती है जहां भारी संख्या में ट्राली ट्रैक्टरों के द्वारा मिट्टी की ढुलाई की जाती है,,, जबकि अगर बात मानक की जाए तो इन भट्ठा मालिकों द्वारा जो mm10 यानी अनुमति पत्र बनवाया गया है उसमें अनुक्रमांक 9 नंबर पर साफ-साफ लिखा है कि खनन एवं परिवहन का कार्य केवल दिन में ही किया जाएगा अगर अनुमति पत्र धारक इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उसका अनुमति पत्र निरस्त करते हुए कार्यवाही करने की बात कही गई है रात के अंधेरे में किसी भी प्रकार का खनन नहीं कराया जा सकता लेकिन इन सभी मानकों की अनदेखी करते हुए भट्टा मालिक अपनी दबंगई के चलते रातों-रात खनन करवाना अपनी फितरत में शुमार बनाए हुए हैं,,,, और अगर क्षेत्रीय उच्चाधिकारियों की बात करें तो अगर रात के अंधेरे में खनन को लेकर बात करना चाहे तो अधिकारियों का फोन भी नहीं लगता और अगर लग गया तो अधिकारी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते, गंभीर जांच का विषय है कि एक तरफ रात के अंधेरे में अवैद्य खनन होना, और दूसरी तरफ अधिकारियों का फोन ना उठना गंभीर जांच का विषय है, देखना यह होगा कि क्या उच्चाधिकारी यह खबर देखने के बाद इन भट्टा मालिकों पर कार्यवाही करते हैं या यूं ही मानक के विपरीत अवैध खनन का कारोबार चलता रहेगा।

About Author@kd

Check Also

रोटरी ने बच्चों को वितरित किए निःशुल्क स्कूल बैग

    खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली   कुशीनगर। जूनियर हाईस्कूल कसया में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय …

error: Content is protected !!