पचोर (हरीश भारतीय) खबर दृष्टिकोण। पचोर शहर के प्राचीनतम धार्मिक केंद्र बड़ा शिवालय के नाम से मशहूर विश्वनाथ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार की आधारशीला रखी गईं.सेकड़ो वर्ष पुराने मंदिर के नवनिर्माण का कार्य भूमिपूजन के साथ आरम्भ हुआ।यह किवंदती है की भगवान शिव का यह मंदिर वर्षो पूर्व गगन मार्ग से आया और यहाँ स्थापित हो गया था। तब ही से यह सदियों से ही नगर के लोगो की आस्था का केंद्र बना हुआ है। समय के साथ साथ मंदिर जीर्णोशीर्ण अवस्था में हो गया था।बारिश के दिनों में भगवान शिव के विग्रह पर पानी टपकता था..अतएव मंदिर से जुड़े भक्तजनो ने जनसहयोग से इसके नवनिर्माण का निर्णय लिया।जनसहयोग से पुराने जर्ज़र निर्माण को तोड़कर नवनिर्माण की आधारशीला रखी गईं। सांसद रोडमल नागर भी कार्यक्रम में आना चाहते थे किन्तु भूमिपूजन के कार्यक्रम के समय उनकी सुसनेर में आवश्यक बैठक थीं। अतः श्री नागर ने कार्यक्रम के एक घंटे पूर्व ही मंदिर निर्माण कार्य का निरिक्षण किया।उन्होंने कहा की जो भी आवश्यकता हो कृपया अवगत कराए और अच्छा से अच्छा मंदिर निर्मित किया जाए। मंदिर निर्माण का भूमिपूजन नपाध्यक्ष विकास करोड़िया, नगर के पटेल दामोदर लहरी,अखंड रामायण पारायण समिति के सदस्य राजकुमार सोनी के द्वारा किया गया। जिसमे पंडित इंद्रजीत पाराशर ने वेदमंत्रो के उच्चारण के साथ पूजन करवाया गया। नीव में अस्टधातु और और गणेशपूजन कर पृथ्वीपूजन किया गया। इस अवसर पर पारायण समिति के अध्यक्ष श्रीराम गोयल, नपाउपाध्यक्ष रामभरोसे यादव,दीपक चौहान,भगवान सिँह राजपूत बिल्डिंग मटेरियल,उत्तमसिंह मकवाना महेश गोयल पंडित देवेंद्र पाराशर नप सीएमओ हरिप्रसाद जाटव मंदिर के पुजारी राधेश्याम शर्मा योगेश शर्मा देवीलाल जाटव ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दिलीप मेहता
भगवान सिँह गुर्जर,रघुराज राणा नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित बंसल आनंद गोयल,मनीष सक्सेना सुदर्शन सोनी सुनील मित्तल राजकुमार जुलानिया राहुल गुप्ता अमित गोस्वामी दिलीप शर्मा मनीष कर्नल रवि शर्मा राजेंद्र जाट गोलू भंडारी योगेश जुलानिया सतीश राठौर आशीष गुप्ता मनीष अग्रवाल पूर्व हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष कमलेश गौतम नीलू दुबे बंटी चौधरी नीलम सक्सेना विनती जुलानिया लायन्स क्लब के अध्यक्ष दिलीप सोनी दुर्गेश शर्मा दीपक दुबे सहित नगर के कई भक्तगण उपस्थित थे।
