Breaking News

टाइल्स गोदाम से चोरी करने वाले दो कर्मचारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

 

 

लखनऊ

सरोजनीनगर पुलिस ने इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टाइल्स गोदाम से बीते दिनों करीब 20 लाख रुपए कीमत की टाइल्स चोरी करने वाले वहां के दो कर्मचारियों को मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को इलाके से धर दबोचा। जबकि उनका एक साथी अभी फरार है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लाखों रुपए कीमत की 236 टाइल्स पेटियां भी बरामद कर ली हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चलें कि कृष्णा नगर के रहने वाले राजेश हिरवानी का सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में साईं ट्रेडर्स कंपनी नाम से टाइल्स का गोदाम है। बीते गुरुवार को ही राजेश हिरवानी ने गोदाम में काम करने वाले शिवांशु, सावन कुमार और शिवेंद्र के खिलाफ करीब 20 लाख रुपए कीमत की टाइल्स चोरी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें राजेश हिरवानी ने कहा था कि काफी दिनों से उन्हें लग रहा था कि बेची गई टाइल्स से अधिक टाइल्स गोदाम से गायब होती नजर आ रही थी। संदेह होने पर जब उन्होंने अपने स्तर से इसकी जांच पड़ताल शुरू की, तो गोदाम के डाला चालक अंकुर से पता चला कि शिवांशु, सावन कुमार और शिवेंद्र ने चोरी छुपे गोदाम से करीब 20 लाख की टाइल्सें पार कर दी हैं। यह जानकारी होने के बाद कल गुरुवार को राजेश हिरवानी ने सरोजनीनगर थाने में तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों का पता लगा ही रही थी कि तभी शुक्रवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शिवांशु और सावन कहीं भागने की फिराक में सरोजनीनगर इलाके के शहीद पथ स्थित न्यू गुड़ौरा पुल के पास मौजूद हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को मौके से धर दबोचा। पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ने अपना नाम पारा के आदर्श विहार कॉलोनी, बुद्धेश्वर निवासी शिवांशु अग्निहोत्री और मलिहाबाद थाना क्षेत्र के घुसौली गाँव निवासी सावन कुमार बताया। पुलिस ने हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ की तो सावन कुमार ने बताया कि वह टाइल्स गोदाम में लोडिंग अनलोडिंग का काम करता है। गोदाम में अकाउंटेंट शिवेंद्र सिंह और इसी गोदाम में पहले काम कर चुके शिवांशु के साथ मिलकर टाइल्स की पेटियां चुराते थे। बाद में उन्हें शिवांशु के घर पर स्टोर किया जाता था। इसके बाद मौका मिलते ही इन टाइल्सों को सस्ते दामों में दुकानदारों व बिल्डरों के हाथ बेच दिया जाता था। उन्होंने पूछताछ में बताया कि जब उन्हें जानकारी हुई कि गोदाम मालिक राजेश हिरवानी को शक हो गया है और वह थाने में रिपोर्ट लिखवाने गए हैं। तब शिवेंद्र सिंह गोदाम से भाग गया। जबकि रिपोर्ट की जानकारी होने पर शिवांशु और सावन भी शुक्रवार को शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते से पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने कुछ टाइल्स की पेटियां शिवांशु अग्निहोत्री के घर पर छिपा कर रखी हैं। बाकी पेटियों को फुटकर ग्राहकों के हाथ बेच दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने पुलिस ने उनकी निशानदेही पर शिवांशु अग्निहोत्री के पारा स्थित आदर्श विहार कॉलोनी, बुद्धेश्वर में निर्माणाधीन मकान से अलग-अलग कंपनी व अलग-अलग साइज की कुल 236 टाइल्स की पेटियां बरामद कर ली हैं।

About Author@kd

Check Also

अवैध रूप से डेरी संचालन करने पर हटाई गयीं अवैध डेरियां 

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ । नगर आयुक्त के निदेश पर थाना पारा जोन 6 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!