(एडीएम प्रशासन की फटकार के बाद अवैध खनन की जांच करने पहुंचे राजस्व व खनन की संयुक्त टीम,कार्यवाही के लिये एसडीएम को सौपी रिपोट)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज क्षेत्र के हुलासखेड़ा गांव में किसान के खेत से रात के अधेंरे में बिना परमिशन कराये खनन माफिया द्वारा अवैध मिट्टी खनन किये जाने की समाचार पत्रो में छपी खबरो को बुद्ववार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा०शुभी सिंह ने संज्ञान में लेकर मोहनलालगंज एसडीएम व खनन इंस्पेक्टर को मौके पर जाकर जांच कर अवैध खनन करने वालो के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा के निर्देश पर खनन इंस्पेक्टर डी के आर्या व नायाब तहसीलदार भानु प्रकाश त्रिपाठी समेत राजस्वकर्मी विशाल सिंह व महताब अली ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो किसान लवकुश की तीन बीघे कृषि योग्य भूमि से बिना सरकारी परमिशन कराये अवैध रुप से खनन किया जाना पाया।खनन व राजस्व टीम ने जांच के बाद आगे की कार्यवाही के लिये एसडीएम को रिपोट सौंपी हैं।एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा ने बताया जांच में बिना सरकारी परमिशन कराये अवैध रूप से किसान के खेत से मिट्टी खनन किया गया है,सम्बंधित खेत के मालिक को नोटिस जारी कर जबाब तलब करने के साथ ही जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी।वही खनन करने वाले लोगो को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।