Breaking News

नहर में पानी ना आने से किसानों की फसल सूखने के कगार में

 

अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा

 

बबीना नहर में पानी ना आने से किसानों के चेहरे मुरझाए हुए पड़े हैं एक तरफ जहां गेहूं की फसल खेत में लगी है वही किसानों को अपनी गेहूं की फसल सूखने के कगार में नजर आ रही है सुंदर नहर पूरी तरह सूखी हुई पड़ी है नहर में पानी ना आने से किसान परेशान नजर आ रहे हैं किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कोसा वहीं पर कुछ दबंग किसान जिनके खेत पहले पड़ते हैं वह नहर को चेक कर सिंचाई करते हैं जिससे नहर में जो पानी छोड़ा भी जाता है वह अन्य किसानों को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है वही कुछ किसान भाजपा सरकार को भी कोसते हुए नजर आए उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कभी भी नहर की समस्या से नहीं जूझना पड़ा सपा के मुखिया अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री जमीन से जुड़े हुए नेता हैं जिन्होंने हमेशा किसानों की समस्या को देखते हुए सिंचाई के लिए हमेशा समय से नहर में पानी भरपूर मात्रा में पहुंचाने का काम किया है बबीना के आगे बहुत से गांव हैं जहां नहर का पानी बिल्कुल ही नसीब नहीं होता जो गांव आते हैं जैसे कि तहरपुर सोंधी फरहामपुर मदरालालपुर हांसा अलीपुर मवई मुहारी चक्का पुरवा वीर सिंह नगर रैला मंझवार इन गांवों में किसान नहर की किल्लत से जूझते हुए पानी के लिए तरस रहे हैं विजय त्रिपाठी बृजेंद्र यादव नितिन महाराज विकास सिंह शिवम अमरदीप त्रिपाठी धर्मेंद्र यादव शिवदास कुशवाहा रामसेवक कुशवाहा आदि किसानों का कहना है कि नहर में पानी ना आने की वजह से यहां पर जो बुवाई का कार्य है वह पिछड़ जाता है जिससे हम लोग अपनी जमीन पर बुवाई का काम समय से नहीं कर पाते हैं और फसल भी हमें मजबूरी बस दलहन की करनी पड़ती है

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!