रायबरेली – उत्तर प्रदेश के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार लखनऊ के निर्देशों के क्रम में आंगनबाड़ी केन्द्रों को सप्ताह में दो बार (सोमवार व बृहस्पतिवार) संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये थे पुनः निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों को कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए पूर्व की भांति प्रतिदिन संचालित किये जाने के निर्देश दिये है।जिला कार्यक्रम अधिकारी रायबरेली ने जानकारी देते हुए समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये है कि जनपद की समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों को पूर्व की भांति प्रतिदिन संचालित किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
