मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज नगर पंचायत मऊ के मिनी स्टेडियम में 73वें पीआरडी स्थापना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण स्टेडियम में पीआरडी का 73 वा स्थापना दिवस समारोह में लखनऊ मंडल के सभी जनपदों के पीआरडी जवानों ने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर जवानों का उत्साह वर्धन किया जिला युवा कल्याण अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम प्रभारी आराधना यादव ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया इस अवसर पर जनपद के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी गरिमा सिंह स्वाति सिंह राहुल सिंह मौजूद रहे 73 वें स्थापना दिवस के दौरान पीआरडी के जवानों को 100 मीटर 200 मीटर दौड़ रस्साकशी एवं समस्त 6 जनपदों के जवानों की परेड संपन्न कराई गई सभी छह जनपदों में से एक प्लाटून के 34 जवान अर्थात कुल 204 जवानों ने कार्यक्रम में भाग लिया कार्यक्रम के दौरान इंद्र बहादुर सिंह भी मौजूद रहे।