Breaking News

समाधान दिवस कालपी में 9 मामले प्रस्तुत, एक मौके पर निस्तारित

 

अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा

 

कालपी जालौन

 

शनिवार को कोतवाली कोतवाली कालपी के मीटिंग हॉल में प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर 9 मामले प्रस्तुत किए गए। जिनमें दो प्रकरणों को मौके पर ही निस्तारण कर दिया।

कालपी में आयोजित समाधान दिवस में ग्राम सरोला निवासी मुस्ताक पुत्र इब्राहिम शिकायत की है कि प्रार्थी की जमीन पर विपक्षी कब्जा कर रहे हैं। सुरेश चंद्र पुत्र प्रभु दयाल निवासी ग्राम गांधी थाना सिकंदरा कानपुर देहात ने शिकायत प्रस्तुत की है कि प्रार्थी की ग्राम बरदौली स्थिति जमीन में नाजायज कब्जा किए हुए हैं। उसे खाली कराया जाये। भूपेन्द्र विश्वकर्मा निवासी कालपी ने प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया है कि कस्बा कालपी के मोहल्ला आलमपुर निवासी एक युवक प्रार्थी के उधारी की रकम को वापस नहीं कर रहा है।

अतिरिक्त निरीक्षक उमाकांत ओझा ने बताया कि समाधान दिवस में 9 मामले प्रस्तुत हुए हैं जिनमें 1 प्रकरण निपटा दिया गया है। जबकि शेष मामलों को निपटाने के लिए राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग के कर्मचारियों को मौके पर रवाना किया गया ।

इस मौके पर उप निरीक्षक हरिराम सिंह, ओमकार तिवारी सिंगदार सिंह, हरिराम सिंह, दरोगा सफीक अहमद, महिला सिपाही संध्या सिंह, जलसंस्थान मिस्त्री प्रेम सिंह, राजस्व कर्मचारियो हरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, प्रमोद दुबे, राजेश कुमार,, सुमित यादव आदि लेखपाल उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!