खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते 20 अगस्त को वीआईपी रोड स्थित एक निजी अस्पताल के पास से खड़ी इनोवा कार चोरी हो गया | ड्राइवर ने गाड़ी गायब देख मालिक को सूचना दी | गाड़ी मालिक की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |
डालीगंज निवासी फहीम अहमद पुत्र शमीम अहमद के मुताबिक उनकी इनोवा गाड़ी यूपी 32 जीसी 1020 उनके मित्र विनय द्विवेदी अपने निजी कार्य के लिए ले गए थे | बीते 20 अगस्त की रात चालक उमेश ने राज चंद्रा अस्पताल के निकट अपने घर के बाहर खड़ा किया था अगले दिन सुबह जब वह गाड़ी देखा तो अपने स्थान से गायब था जिसे काफी तलाशा लेकिन नहीं मिला | जिसपर चालक ने गाड़ी मालिक को सूचना दे कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी | वहीं गाड़ी मालिक के मुताबिक वह चोरी की शिकायत लेकर कृष्णा नगर थाने पर गए वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की बात कही | उन्होंने कई बार प्रयास किया लेकिन ऑनलाइन शिकायत दर्ज नहीं हुआ | जिसपर कृष्णा नगर थाने पर लिखित शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज आधार पर तलाश में जुटी है |
