प्रधानाध्यापक विजय नाथ चौरसिया ने बताया उच्च अधिकारियों का है आदेश
लहरपुर(सीतापुर)- लहरपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड बेहटा के ग्राम उमरिया कला में आज कुछ प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की मध्यान्ह 12:00 बजे ही प्रधानाध्यापक विजय नाथ चौरसिया के द्वारा छुट्टी कर दी गई और जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि क्या कोई लिखित आदेश है तो उन्होंने कहा है सरकार का लिखित आदेश है हम आपको नहीं दिखा सकते है। और इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी बेहटा का नंबर लगाया गया तो उनका फोन नहीं उठा।
जहां एक तरफ योगी सरकार बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना कर रही है काफी, किताब, राशन, खाना, आदि की व्यवस्था कर रही है तो उधर ही दूसरी तरफ विजय नाथ चौरसिया जैसे प्रधानाध्यापक बच्चों की पढ़ाई ना करा कर 12:00 बजे ही स्कूल से रुखसत कर देते हैं अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि जो भारत का भविष्य है वह भारत को बनता हुआ देखना चाहते हैं या बिगड़ते हुए देखना चाहते है। और योगी सरकार को पूर्ण रूप से बदनाम कर रहे हैं और भारत के भविष्य का माखौल उड़ाया जा रहा है
