Breaking News

महिला की सिर कूंचकर नृशंस हत्या, निर्वस्त्र शव मिला

जौनपुर, । जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीश पट्टी गांव में गुरुवार की रात घर से निकली महिला की सिर कूंचकर नृशंस हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह रेल पटरी किनारे निर्वस्त्र शव मिलने से सनसनी फैल गई। हत्या से पूर्व दुराचार किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर बुलाया गया खोजी कुत्ता कोई खास सुराग नहीं दे सका। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।उक्त गांव निवासी कृषि विभाग के कर्मचारी आमोद कुमार पटेल की 42 वर्षीय पत्नी मंजू पटेल गुरुवार की शाम करीब सात बजे घर से निकली थी। दो घंटे बीत जाने पर भी नहीं लौटी तो स्वजन मंजू की तलाश करने लगे। कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर रेलवे लाइन के किनारे उसका नग्नावस्था में शव पड़ा देखकर किसी ग्रामीण ने शोर मचाया। उसकी हत्या पत्थर से सिर कूंचकर की गई थी। साड़ी व अन्य वस्त्र शव से कुछ दूरी पर पड़े मिले। घटना से पूरे गांव में सनसनी मच गई। खबर लगने पर सीओ सिटी जितेंद्र दुबे व जफराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। सुराग की तलाश में मदद को डाग स्क्वाड को बुलाया। खोजी कुत्ता घटनास्थल से आमोद पटेल के घर तक जाकर रुक गया। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!