ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता समीर खान
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार को प्रवर्तन जोन-7 की टीम ने दुबग्गा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान 03 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। जिसमें निजी विकासकर्ताओं द्वारा स्थल पर अवैध तरीके से विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
वही प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि सुरेश कुमार व अन्य द्वारा दुबग्गा, रिंग रोड स्थित बनिया खेड़ा में लगभग 04 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह मोहम्मद सलीम व अन्य द्वारा दुबग्गा में एस0एच0एम0 हॉस्पिटल गेट के पास लगभग 02 बीघा क्षेत्रफल व 05 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से तीनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
