Breaking News

मार्तंड शाही हत्याकांड की फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

वाराणसी : एनटीपीसी के रिटायर्ड अधिकारी मार्तंड शाही हत्याकांड की सुनवाई अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। इस संबंध में पुलिस आयुक्त ने जिला जज को पत्र लिखा था। उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए जिला व सत्र न्यायाधीश ने फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय में इस मामले को स्थानांतरित कर दिया है। हत्याकांड का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्थानांतरित करने की जानकारी गुरुवार को मिलने पर पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने अभियोजन अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक जुटाए गए साक्ष्यों की समीक्षा कर उनके बारे में अभियोजन को पुलिस आयुक्त ब्रीफ करेंगे। इसके साथ ही गवाही के बारे में गवाहों को भी पुलिस ब्रीफ करेगी।पुलिस आयुक्त ने बताया कि मार्तंड शाही के पुत्र अमित शाही की तहरीर के आधार पर कैंट थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित राजेश चौहान व उसकी पत्नी कंचन चौहान समेत आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सभी आरोपित इस समय जेल में बंद हैं। उनके विरुद्ध रिकार्ड समय में अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है। अभियोजन की प्रभावी पैरवी के कारण आठों आरोपितों की जमानत अर्जी सेशन कोर्ट से खारिज हो चुकी है। अब इसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!