Breaking News

बाइक सवार युवक को लूट के बाद मारी गोली

मेरठ,। सरधना थाना क्षेत्र के रार्धना गांव में रार्धना कुटी के पास दो नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार युवक को लूट लिया। जब युवक शोर मचाने लगा। बदमाशों ने पीड़ित के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पाली निवासी 24 वर्ष कपिल सोम पुत्र अनिल सोम गुरुवार सुबह बाइक पर सवार होकर खतौली के फीमपुर गांव में शादी में शामिल होने के लिए गया था। जब वह वहां से दोपहर बाद लौट रहा था। तभी रार्धना गांव के पास रार्धना कूटी पर दो नकाबपोश हथियारबंद बदमाश पहले से ही बैठे हुए थे। बदमाशों ने कपिल को रोक लिया और उससे मोबाइल व पर्स लूट लिया। पीड़ित ने बताया कि पर्स में करीब 22 सौ रुपये थे। जब वह बाइक को स्टैंड पर लगाकर शोर मचाने वाला था। बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी। इस पर वह जान बचाकर बाइक से ही भागने लगा। तब बदमाशों ने फिर से फायरिग कर दी। कपिल घायल हालत में खेड़ा गांव के पास पहुंचा। स्वजन ने उसे सरधना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उसे पुलिस केस बोलकर प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी भेज दिया। उधर, चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया।इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि घायल के स्वजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही मामले का राजफाश किया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!