लखनऊ,। राजाजीपुरम ई-ब्लाक में सोमवार को पीसीएस अधिकारी घनश्याम वर्मा की पत्नी अनीता (45) की हत्या उस का भतीजा अजीत वर्मा (38) ने किया था। वारदात को अंजाम देकर अजीत भी कमरे में गया और फांसी लगा ली। अनीता के पति घनश्याम प्रयागराज स्थित ए जी दफ्तर में एआईजी रजिस्ट्रेशन के पद पर तैनात हैं। मंगलवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का दावा है कि अजीत डिप्रेशन में था। पुलिस घटना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की पड़ताल कर रही है। निबंधक पद पर तैनात घनश्याम वर्मा की पत्नी अनीता अपने दो बच्चों और भतीजे अजीत के साथ ई-ब्लाक स्थित मकान में रहती थीं। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक अनीता के बड़े बेटे का नाम अलंकार है। अजीत को घनश्याम ने यहां बच्चों की देखरेख के लिए रखा था। अजीत के साथ वर्ष 2011 से रह रहा था। अनीता घर से थोड़ी दूर पर स्थित एक डांस क्लास में रोजाना जाती थीं। सोमवार की शाम वह डांस क्लास जाने की तैयारी कर रही थीं। इस बीच उनका बेटा अलंकार अपना मोबाइल बनवाने के लिए गया था। जबकि छोटा बेटा सो रहा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि अजीत इस दौरान बहाने से अनीता को छत पर ले गया और उसने वहां पर उन्हें पीटा। उसके बाद बाथरूम का पाइप निकाल कर उससे अनीता का गला घोंट दिया। इसके बाद दूसरे कमरे में जाकर खुदको फांसी लगा ली।एडीसीपी ने बताया कि कई बिंदुओं पर घटना की पड़ताल की जा रही है। जो भी तथ्य हैं व सामने आने कब बाद उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। परिवारजनों ने बताया कि अजीत डिप्रेशन में था। इस बात की भी जांच की जा रही है।फील हाल दोनों बॉडी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पीएम रिपोर्ट आने कब बाद आगे की करवाई की जाएगी।