जालौन उरई- कबड्डी खेल रोमांच का खेल है। इसमें युवाओं को अपनी ताकत के साथ साथ बुद्धिमत्ता का भी प्रदर्शन करना होता है। यह बात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में सामाजिक समरसता दिवस पर स्थानीय एमएल कांवेंट स्कूल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन ने कही।
सामाजिक समरसता दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में स्थानीय एमएल कांवेंट स्कूल में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि रामराजा निरंजन की उपस्थिति में किया गया। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर करते हुए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी का खेल काफी रोमांचक होता है प्रत्येक पल में क्या हो कहा नहीं जा सकता। एक ओर जहां ताकत का प्रदर्शन होता है तो दूसरी ओर खिलाड़ी को अपनी बुद्धिमत्ता का भी परिचय देना होता है। खेल हमेशा एकजुट रहने व मिलकर संघर्ष करने की प्रेरणा देता है, जो युवा पीढ़ी के लिए जरूरी भी है। एबीवीची के परिषद के प्रवासी कार्यकर्ता राम पंडित ने कहा कि कबड्डी के खेल से न सिर्फ शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है बल्कि उनकी बौद्धिक क्षमता में भी विस्तार से होता है। युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। स्कूल की दो टीमों के बीच हुए कबड्डी मैच में ग्रुप ए की टीम विजेता रही जबकि ग्रुप बी की टीम को हार का सामना करना पड़ा। विजेता टीम के कप्तान रितिक समेत खिलाड़ी ओमजी, प्रशांत, ध्रुव, निखिल, श्रेयांस गुप्ता, नितेश सिंह, रामलाल ठाकुर को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। उपविजेता टीम के कप्तान विवेक साहू, रितिक सोनी आदि को उन्होंने और अच्छा खेलने की प्रेरणा दी। इस मौके पर नगर मंत्री सत्यम याज्ञिक, अंशु, धु्रव याज्ञिक, अमन पटेल, अमन कुशवाहा, हर्ष गुप्ता, आशीष परिहार, निखिल बाथम आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय–
कबड्डी प्रतियोगिता का षुभारंभ करते ब्लाक प्रमुख।