Breaking News

आसुरी प्रवृत्तियों का विनाश करने के लिए होता है भगवान का अवतार ————-

 

मछरेहटा / सीतापुर । धरती पर जब जब अत्याचार अन्याय अराजकता भय और आतंक से सज्जन विद्वान और संतों का अपमान होता है वे सताए जाते है सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है तब तब किसी न किसी रूप मे परमात्मा अवतार लेता है और आसुरी प्रवृत्तियों का दमन करके शांति स्थापित करता है ।” जब जब होइ धरम की हानी । बाढ़हि असुर अधम अभिमानी ।। तब तब प्रभु धरि विविध सरीरा । हरहि कृपानिधि सज्जन पीरा ।।” उक्त विचार मछरेहटा क्षेत्र के ग्राम निघुवाम्ऊ मे संग्रह अमीन अरविंद कुमार तिवारी द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के समापन अवसर पर कथाव्यास पंकज महारथी ने व्यक्त किए । खचाखच भरे पण्डाल मे कथा को विराम देते हुए कथाव्यास ने कालिया नाग के उद्धार और श्रीकृष्ण की बाललीला के अनेक प्रसंग सुनाए । उन्होंने बताया कि धरती पर ईश्वर के अवतार लेने पर अनादि कालेज से संदेह किया जाता रहा है । ऐसा ही संदेह देवराज इंद्र श्रीकृष्ण को लेकर किया । अपनी पूजा-अर्चना न होते देख उन्होंने मूसलाधार वर्षा करके समूचे ब्रज मण्डल को डुबोने का प्रयास किया जिसे श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर विफल कर दिया और इंद्र का मान मर्दन किया । इसी तरह एक बार सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा को संदेह हुआ कि ग्वाल बालों के साथ खेलने वाला और उनकी जूठन खाने वाला मटकी फोड़ने वाला परमात्मा का अवतार कैसे हो सकता है इसलिए उन्होंने परीक्षा लेने के उद्देश्य से अपनी माया के प्रभाव से ग्वाली बालों की गायों का अपहरण कर लिया । ब्रह्मा के इस कृत्य को भांपकर श्रीकृष्ण ने अपनी योगमाया से वैसी ही गायों को बनाया दिया और इस रहस्य को ब्रजवासी नही जान पाए । काफी समय बाद ब्रह्मा को अपनी भूल का अहसास हुआ और उन्होंने श्रीकृष्ण से क्षमा याचना की । कालिया नाग की कथा सुनाते हुए उन्होंने बताया कि कालिया नाग वास्तव मे अहंकार का प्रतीक है जो प्रत्येक प्राणी मे रहता है और इस अहंकार रूपी नाग का दमन तभी हो सकता है जब परमात्मा की भक्ति प्राप्त हो जाए । श्रीकृष्ण नेता कालिया नाग का उद्धार करके यमुना के विषाक्त जल को निर्मल किया । कंस जैसे अनेक अत्याचारियो का दमन करते हुए पाप और अन्याय से पीड़ित मानवता को प्रेम और शांति का संदेश दिया । आज भी श्रीमद्भगवद्गीता के रूप मे उनके उपदेश संपूर्ण विश्व के लिए उपयोगी हैं । समापन अवसर पर आयोजक अरविंद कुमार तिवारी ने सपरिवार कथाव्यास कथाव्यास का सम्मान किया । इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या मे ग्रामवासी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!