Breaking News

राजधानी में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन

 

खबर दृष्टिकोण / लखनऊ

रविवार को जनपद के सभी शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। आरोग्य मेले में कुल 5046 मरीज पंजीकृत हुए, जिसमें पुरुष मरीज 1992,

महिला मरीज 2338 व 716 बच्चे थे। इस अवसर पर 105 आयुष्मान कार्ड बने । आरोग्य मेले का आयोजन कोविड से बचाव के सभी प्रोटोकॉल के साथ किया जा रहा है साथ ही 169 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।

आरोग्य मेले के माध्यम से गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श और जरूरी सेवाएं, परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी देने के साथ ही उनके फायदे भी बताये जा रहे हैं।

ओ.पी.डी. सेवाओं के साथ ही टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी, आवश्यक जांच, उपचार और संदर्भन (रेफर) की सुविधाएँ दी जा रही हैं।

साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) एवं मुख्यमंत्री आरोग्य अभियान की जानकारी देने के साथ ही गोल्डन कार्ड का वितरण किया जा रहा है ।

इन मेलों के द्वारा पूर्ण टीकाकरण, उसके बारे में परामर्श दिया जा रहा है। बच्चों में डायरिया व न्यूमोनिया के रोकथाम, बचाव और उपचार की जानकारी और सुविधाएं भी दी जा रही हैं। इसके अलावा कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनके उपचार के लिए समुचित कार्यवाही की जा रही है।

जनपद में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए फोकस्ड सैम्पलिंग के अन्तर्गत जनपद के समस्त केमिस्ट/नर्सिगहोम/राजकीय/निजी चिकित्सालयों में लगभग 1829 नर्सिग स्टाफ/स्टाफ वर्किग एट फर्ट, हाउसकीपिंग, मेस, कैनटीन, चतुर्थ श्रेणी स्टाफ की सैम्पलिंग करायी गयी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!