स्वतंत्र भारत सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के सुनील दुबे एडवोकेट वरिष्ठ नेता व भावी उम्मीदवार सरोजनी नगर विधानसभा द्वारा विधानसभा क्षेत्र के पिकेडली होटल के पास से कमेटी हाल, सीएमएस डिग्री कॉलेज, हिंद नगर, पराग चौराहा ,पावर हाउस चौराहा, सेक्टर सी, सेक्टर डी, चुंगी चौराहा आदि कॉलोनी में कांग्रेश प्रतिज्ञा पद यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से अवधेश तिवारी मयंक पांडे अमित पांडे अनुराग शुक्ला योगेंद्र सिंह प्रतीक सिंह शुभम सिंह अमर सिंह दुर्गेश सैनी मनोज पांडे दीपक मिश्रा ईश्वर दुबे शुभांग बंसी लाल लोधी अवधेश दुबे योगेंद्र वे संजय द्विवेदी विशाल द्विवेदी अभिषेक तिवारी अभिनव मिश्रा शैलेंद्र शुक्ला अभिषेक सिंह देवेश सिंह पांडे मनोज पांडे अलवरी रूपाली सावंत सुमन मिश्रा सुमन श्रीवास्तव शहर अध्यक्ष दिलीप सिंह बंसीलाल लोधी अवधेश तिवारी अतुल मोनू बाजपेई भारती राहुल अवस्थी विजय प्रताप सिंह कांग्रेस पार्टी पदयात्रा का कार्यक्रम प्रत्येक विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चलाये जाने के क्रम मे रविवार को अन्तिम दिन था । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील दुबे भावी उम्मीदवार के नेतृत्व में पदयात्रा की शुरुआत पिकेडली चौराहा से की गई । महंगाई बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों का विरोध करते हुए पद यात्रा चुंगी चौराहा, पराग चौराहा, बांग्ला बाजार, आशियाना पावर हाउस चौराहा होते हुए । सम्पन्न हुई । यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता का जगह जगह फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया । आठ दिन चले इस पद यात्रा मे सरोजनी नगर विधानसभा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लगभग सभी गांव में जाकर कांग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार किया । जिसमें प्रमुख रुप से अवधेश तिवारी, मयंक पांडे, अमित पांडे, अनुराग शुक्ला, योगेंद्र सिंह, प्रतीक सिंह, शुभम सिंह, अमर सिंह, दुर्गेश सैनी, मनोज पांडे, दीपक मिश्रा, ऐश्वर्य दुबे, शुभांग बंसीलाल लोधी, अवधेश दुबे, योगेंद्र संजय द्विवेदी, विशाल द्विवेदी, अभिषेक तिवारी, अभिनव मिश्रा, शैलेंद्र शुक्ला, अभिषेक सिंह, देवेश सिंह पांडे, मनोज पांडे, अलवरी, रूपाली, सावंत, सुमन मिश्रा, सुमन श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष, दिलीप सिंह, अवधेश तिवारी, अतुल, मोनू बाजपेई, राहुल अवस्थी, उपस्थित रहे इस पद यात्रा का समापन हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पिकाडली होटल पर किया गया ।