मोहनलालगंज लखनऊ
संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में हुआ संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस में आई समस्त शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द निराकरण कराने के निर्देश दिए सिसेंडी कस्बे में लोक निर्माण विभाग की बेश कीमती जमीन पर दबंगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर मकान बना लिया शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मिथिलेश द्विवेदी एवं अनवर अली ने इसकी शिकायत समाधान दिवस में की उप जिलाधिकारी ने शिकायत को संज्ञान में लेकर जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाने के साथ ही जमीन को खाली कराने के निर्देश दिए वही शनिवार को तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी पांडे पहुँचे उनके साथ उप जिलाधिकारी डॉ सुभी सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी व शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया सबसे ज्यादा शिकायतें कुल राजस्व की आयी, जमीनों पर हो रहे कब्जे के भी शिकायतें समाधान दिवस में की गई, डलौना प्रधान राम मनोहर रावत ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि भू माफियाओं ने कब्रिस्तान के लिए सुरक्षित भूमि गाटा संख्या 138 व गाटा संख्या 162 जो तालाब में दर्ज है इन जमीनों पर कुछ दबंग भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं वही जबरौली निवासी, राम कृपा शत्रुघ्न लाल, रामकिसुन, श्री राम ने समाधान दिवस में शिकायत की उनकी 15-15 बिस्वा जमीन पर कानूनगो व लेखपाल की मिलीभगत से दबंगों ने कब्जा कर लिया है उन्होंने बताया कि उनका परिवार अत्यंत गरीब है वह जमीन भी कब्जा हो जाने के कारण भूखे को मरने की कगार पर है नगर पंचायत के गौरा गांव निवासी श्री कृष्ण ने बताया कि 7 बार तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दे चुका हूं अभी तक सरकारी चक मार्ग व नाली पर से कब्जा नहीं हटाया गया डाडा सिकंदरपुर गांव निवासी शशि देवी ने वरासत दर्ज कराने के नाम पर लेखपाल पर आरोप लगाते हुए 2000रुपये मांगने की शिकायत दर्ज कराई शिकायत पर एसडीएम ने तहसीलदार को जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने के लिए आदेशित किया, समाधान दिवस में कुल 164 शिकायतें आई, जिनमें सबसे ज्यादा राजस्व की 95 शिकायतें आई,पुलिस की 28,विकास की 10, समाज कल्याण की 2, शिक्षा की 1,स्वास्थ्य की 1,व अन्य 27 शिकायतें आयी जिनमे एक भी शिकायत का निस्तारण मौके पर नहीँ किया गया।
समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ,उप जिलाधिकारी शुभी सिंह तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे |