संवाददाता रघुनाथ सिंह
कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक बताए जाने वाले इस नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर योगी सरकार सतर्क है। उत्तर प्रदेश सरकार के अलर्ट जारी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है
दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के सामने आने के बाद देश में अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश में प्रदेश सरकार पीएम की अहम बैठक के बाद अलर्ट मोड पर काम कर रही है। प्रदेश में इस नए वैरिएंट को लेकर सभी जिलों में विदेश से आने वालों की पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक बताए जाने वाले इस नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर योगी सरकार सतर्क है। उत्तर प्रदेश सरकार के अलर्ट जारी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट पर सख्ती बढ़ा दी है, जिसके चलते यात्रियों की एयरपोर्ट पर निःशुल्क आरटी-पीसीआर की जांच की जाएगी।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रों को ले कर हमारे संवाददाता ने जब राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने बताया की कोरोना का जो ये नया वेरिएंट ओमिक्रॉन है विदेशी रिपोर्ट के अनुसार ये काफी खतरनाक है लेकिन अभी भारत में इस वेरिएंट के बारे में शोध चल रहा है इस दौरान उन्होंने कहा की इससे बचने के लिए हमे कोरोना प्रोटोकॉल्स का पूरी तरह पालन करना होगा और जिन लोगो ने वैक्सिनेशन अभी तक नही कराई है वो जल्द से जल्द वैक्सिनेशन कराएं , ये वेरिएंट भारत में कितना ज्यादा खतरनाक होगा ये कहना अभी मुश्किल है ।
