आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | आलमबाग थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ चोरो ने एक डॉक्टर के बंद मकान का ताला तोड़ नगदी व जेवर चोरी कर ले गए | सुबह माली पौधों में पानी डालने घर पहुंचा तो ताला टुटा देख अपने मालिक को फोन पर सूचना दिया | सूचना पर घर पहुंची महिला चिकित्सक ने स्थानीय थाने पर की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |
आलमबाग थाना क्षेत्र के मकान संख्या 554/718, तीसरी गली, भीमनगर में डॉ कुसुम कुमारी रहती है | डॉ के मुताबिक बीते 6 जून को वह अपनी माँ व बेटे संग अपने भाई के घर दो तीन दिनों के लिए दिल्ली गई थी | रविवार को जब घर का माली जगन्नाथ सुबह लगभग 9:30 बजे पानी डालने आया तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं। उसे मुझे पड़ोसी के फोन से तुरन्त सूचना दी। सूचना पाते ही डॉ तुरन्त भाई के साथ लखनऊ आ गई । घर आकर देखा कि घर में रखा कैश और कुछ जेवर नहीं है और पूरा घर अस्त-व्यस्त हुआ है। जिसपर स्थानीय थाना आलमबाग पहुँच कर लिखित शिकायत की है | पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है |