आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | आलमबाग थाना क्षेत्र में कुछ दबंगो ने घर के बाहर खेल रही मासूम संग मारपीट की बड़ी बहन विरोध किया तो घर में घुस अपने को सपा पार्टी का नेता बताते हुए मारपीट करने लगे और जीना दुश्वार कर देने की धमकी दी | पीड़ित ने आरोपियों के स्थानीय थाने में लिखित शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है |
आलमबाग थाना क्षेत्र के आरती नगर मकान संख्या 283/701 /485 में रहने वाली कोमल कश्यप पुत्री अमरनाथ कश्यप के मुताबिक उसकी छोटी बहन भूमि घर के बाहर थी कि पड़ोस में रहने वाले कुन्नू की बेटी ने प्रार्थिनी की बहन को खेलते खेलते झगड़ा करने लगी तो उसने ने बीच बचाव करके अलग किया और अपनी 8 वर्षीय बहन को लेकर घर आ गयी तो कुन्नू, सोनू अपने 8-10 अज्ञात साथियों के साथ घर में घुसकर जमीन पर गिराकर लात घूसों से बहुत मारा पीटा और भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुए कहा हम समाजवादी पार्टी के नेता है कोई हमारा कुछ नहीं कर सकता तेरी माँ जो भाजपा की नेताइन बनी है उससे कह देना घर में बैठे या हमारा प्रचार करें नहीं तो जीना दुश्वार कर देंगें | घटना की शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाने पर की है पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
