Breaking News

UP TET का पेपर लीक हुआ,एसटीएफ की छापेमारी।

एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान।

पेपर रद्द किया गया,एक महीने बाद दोबारा होगी परीक्षा।

प्रयागराज, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कई आरोपी हिरासत में।

पेपर कराने वाली एजेंसी भी शक के घेरे में।

पेपर कराने वाली एजेंसी ब्लैक लिस्ट की जाएगी। पुलिस की कई टीमें भी लगाई गई है। – एडीजी

अपडेट – stf ने सॉल्वर गिरोह के कई लोगो को लिया हिरासत में। पूछताछ जारी। मथुरा, गाजियाबाद सहित अन्य जिलो में व्हाट्सप पर वायरल किया गया पेपर। परीक्षा कैंसिल। पुलिस की कई टीमें भी लगाई गई।

 

शिक्षक पात्रता परीक्षा UP TET का पेपर लीक मामला।

सुबह 10 से 12:30 और दोपहर में 2:30 से शाम 5 तक होनी थी परीक्षा।

 

करीब 20 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में थे शामिल। अभियर्थियों व उनके अभिभावकों में बड़ा आक्रोश

About Author@kd

Check Also

एसीपी से शिकायत कर बुजुर्ग ने जमीन से अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग

  (एसीपी ने बुजुर्ग की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये जमीन से अवैध कब्जा …

error: Content is protected !!