Breaking News

बंटवारे के लिए हो सकती है बुजुर्ग की हत्‍या

 

लखनऊ, । चिहनट के जुग्गौर में वृद्ध किसान गोपी कश्यप की हत्या की वजह तीन करोड़ रुपये तो नहीं। आशंका है कि तीन करोड़ रुपये के बंटवारे के लिए करीबियों ने ही उसकी हत्या कर दी। किसान गोपी का संपत्ति को लेकर विवाद भी चल रहा था। उधर, ग्रामीणों की माने तो वृद्ध की तीन बेटियां हैं। जिसमें से एक उनके पास रह रही थी। जबकि दो अलग थीं। गोपी ने एक को अधिक जमीन दे रखी थी। जबकि दो को कम। इस कारण से गोपी से उसके दो दामाद और नाती खुन्नस भी मानते थें। पुलिस संपत्ति विवाद समेत कई अन्य बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।गोपी की बेटी रितू ने जांच में लगे पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह तीन बहनें हैं। मुन्नीदेवी पिता के घर से कुछ दूरी पर रहती है। वहीं, सुनीता और उसके पति रामशरण कुर्सी रोड पर रहते हैं। रितू ने बताया कि पिता ने कुछ माह पहले तीन करोड़ रुपये में जमीन बेची थी। रामशरण और मुन्ना जमीन बिक्री के रुपयों की मांग कर रहे थें। इस पर कई दिनों से झगड़ा भी चल रहा था। रितु ने रामशरण और मुन्ना पर हत्या की आशंका जताई है। एडीसीपी पूर्वी सैय्यद मोहम्मद कासिम आब्दी ने बताया कि जमीन को लेकर हुए विवाद और रुपयों के बंटवारे समेत कई बिंदुओं पर हत्याकांड की जांच की जा रही है। वारदात में किसी करीबी के शामिल होने की आशंका है।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

error: Content is protected !!