लखनऊ के पारा इलाके में शनिवार शाम तारपीन का तेल बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। एथनॉल से भरे टैंक में आग पकड़ते ही काले धुंए के साथ लपटें आसमान छूने लगीं। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के घरों को खाली कराया दिया गया। बड़ी मुश्किल से 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।लखनऊ-हरदोई रोड पर स्थित पारा के कुल्हड़ कट्टा गांव में तारपीन का तेल बनाने की फैक्ट्री है। इसके बगल में ही सीमेंट का भी कारखाना है। शाम करीब 5.30 बजे फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान एथनॉल के टैंक से अचानक लपटें उठी। यह देख कर्मचारी और मजदूर बाहर भागे। लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया।आग की लपटें इतनी तेज थी कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी फैक्ट्री तक नहीं पहुंच पाए। करीब आधा किलोमीटर दूर ही गाड़ियां खड़ी करके पानी की बौछार शुरू की गई। फैक्ट्री में कोई मजदूर फंसा है या नहीं, यह पता करने के लिए कुछ कर्मचारी आगे बढ़े। लेकिन जहरीला धुंआ और भीषण आग की वजह से उन्हें रुकना पड़ा।