लहरपुर सीतापुर। शिक्षक संकुल की मासिक बैठक संकुल करस्योरा के प्राथमिक विद्यालय आजादपुर , विकासखंड लहरपुर में संपन्न हुई। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी रंजीत कुमार,ए आर पी सुरेश कुमार जी और शिक्षक संकुल अर्पित त्रिवेदी, शैलेंद्र कुमार ,संजीत कुमार , सचिन शर्मा और संकुल के समस्त विद्यालयों से आए हुए सहायक अध्यापक शामिल हुए। बैठक में अर्पित त्रिवेदी जी ने स्कूल रेडिनस ,सहज पुस्तिका,समृद्ध मॉड्यूल के विषय मे विस्तृत चर्चा, गतिविधि के माध्यम से बच्चों के मानसिक व भावनात्मक रूप से जुड़ना तथा समय विभाजन पर चर्चा की। शैलेंद्र कुमार जी ने आधारभूत शिक्षण, ध्यानाकर्षण, कक्षा एवं बच्चों से जुड़ाव के नवा चारों पर चर्चा की तथा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई।सचिन जी ने विस्तृत रूप से प्रारंभिक स्तर पर खेल के माध्यम से शिक्षा पर प्रकाश डाला।
अंत मे खंड शिक्षा अधिकारी जी और ए आर पी सुरेश जी ने प्रेरणा सूची व तालिका, समय सारणी, शिक्षक डायरी , रीड एलांग ऐप ,दीक्षा एप्प,अभिभावक संपर्क तथा मीटिंग के एजेंडा के अनुसार 10 बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी । उपस्थित सभी सहायक अध्यापकों ने अपने विद्यालय में होने वाले नवाचार एवं विद्यालय दिनचर्या की जानकारी प्रदान की।
