(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय एक युवक का शव संदिग्ध हालात में घर के अंदर छप्पर में फंदे से लटका मिला है। कहा जा रहा है कि उसे मोबाइल पर बात करने के दौरान सुसाइड की है। वहीं उसकी पत्नी ने मृतक के पिता पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ज़ैदपुर थाना क्षेत्र के वजीउद्दीनपुर के बबूराबांध गांव के पवन कुमार (30) का शव संदिग्ध हालात में घर के अंदर छप्पर में फंदे से लटकता पाया गया। कहा जा रहा है कि मृतक ने जब फांसी लगाई, तो वह किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। मोबाइल उसके पास में ही पड़ा पाया गया है। वारदात के वक्त मृतक की पत्नी अपने मायके गई हुई थी। युवक की मौत के बाद पिता अवध राम व भाई शिव कुमार मृतक का अंतिम संस्कार पुलिस को सूचना दिए बगैर करने जा रहे थे। तभी पति की मौत की सूचना पाकर नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बनवा से पत्नी,साली अपने परिजनों के साथ पहुंच गई और पति का शव देखकर अपने ससुर व जेठ पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया और पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि पिता अवधराम ने पुलिस को बताया किसी से फोन पर काफी देर से बात करने के बाद बेटे ने यह कदम उठाया है। अब मृतक के मोबाइल के फोन की कॉल डिटेल से पुलिस आत्महत्या के लिए उकसाने वाले तक पंहुचेगी। पुलिस ने बताया की एक युवक का शव घर के अंदर फंदे से लटकता हुआ पाया गया। शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बहु व ससुर एक दूसरे पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा रहें हैं। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
