Breaking News

बारिश के बाद रोड धंसी गड्डे में गिर कर राहगीर हो रहे चोटिल, कावड़िया भी रास्ते पर चलने के लिए मजबूर

 

खबर दृष्टिकोण

संदना/सीतापुर ।बारिश में बह गई ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें, घूम कर गांव पब्लिक पहुंच रही है।

कुछ लोगों ने खुद ही अपने स्तर से मिट्टी, ईंटा डालकर रास्ता चलने लायक बनाया है।

ब्लाक के अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। ग्रामीण शिकायतों से थक गए हैं।

गोंदलामऊ ब्लाक की सड़कें सबसे अधिक बदहाल हो गई है।

पहल आश्रम गोंदलामऊ रोड स्थित लालपुर के समीप में रोड़ धंसी हुई है । रामगढ़ कैलाश आश्रम रोड़ स्थित कोदिकापुर में रोड पर ही भारी मात्रा में जल भराव है।जिससे रोड़ क्षतिग्रस्त हो गई है । ग्रामीणों का कहना है जल निगम की तरफ से डाली गई पाइपलाइन ने रोड को क्षतिग्रस्त कर दिया है।

इन दोनों में गोंदलामऊ इलाके मे बारिशके बाद रोड़ धंस गई है ।रोड में गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं।

जिससे राहगीरों को तो दिक्कतों का करना पढ़ ही रहा है ।साथ ही साथ कावड़ियों को भी मुश्किल भरे रास्तों से गुजरना पड़ रहा है। पहला आश्रम हरिहरपुर संपर्क मार्ग स्थित लालपुर के समीप रोड खराब हुई है। यहां आए दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं। राहगीरों का कहना है जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं।राहगीर रमेश, राजेंद्र ,मुकेश ,पप्पू ,शोभा लाल ,बाराती ,बांकेलाल, श्याम बिहारी ,आदि इसी रास्ते पर गड्ढे में गिरकर चोटिल हुए हैं।उनका कहना है स्कूली बच्चे भी क्षतिग्रस्त हुई रास्ते से गुजरते हैं।सरकारी अस्पताल को भी इसी रास्ते से जाना पड़ता है।जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों ने रास्ते को दुरुस्त करने कीमांग की है। बॉक्स- बोले ग्रामीण … सिर्फ कागजों पर ही गड्ढा मुक्त इलाके की सड़के हो रही हैं। जमीनी स्तर पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है। श्रावण मास चल रहा है शिव मंदिर कैलाश आश्रम के जाने के लिए हजारों भक्तों का तांता लगा रहता है।इसी मार्ग पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। बरसात में रास्तों का कोई भी देखरेख नहीं कर रहा है। धार्मिक स्थल पर जाने के लिए लोगों को अवागढ़ में दिखते हो रही हैं।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!