खबर दृष्टिकोण आकाश गुप्ता
लखनऊ पारा सदरौना गांव में मेढ़ बंदी कर काम कर रहे किसान व मजदूर को मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। सदरौना गांव निवासी सईद उर्फ मुन्ना ने बताया कि गांव के ही पप्पू यादव से खसरा नंबर 99 को मामला चल रहा था। जिसका फैसला मेरे पक्ष हुआ था और बीते बुधवार को राजस्व विभाग की टीम और पुलिस की मौजूदगी में मेढ़ बंदी कराई गई थी। सईद ने आरोप लगाया कि आज सुबह अपने खेत में बेटे सउद और मजदूरों के साथ काम कर रहा था। उसी दौरान पप्पू यादव, मुन्नी लाल, मुन्नू यादव, सर्वेश, संजीवन और 15 अज्ञात आए और अभद्रता करते हुए मजदूरों से मारपीट करने लगे। विरोध किया तो मुझे जाने से मारने की धमकी देते हुए फवड़ लेकर दौड़ लिया और बेटे सउद को मारने पीटने लगे और बीच-बचाव करने भतीजा आया तो भी हाथापाई करते हुए चेन लेकर भाग निकले। घटना को लेकर पीड़ित सईद ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। वहीं घटना को लेकर पारा थाना में तहरीर दी है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
