(मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के
मऊ पुल की घटना,बिजली ठेकेदार व साथी से चाकू की नोक पर नकाबपोश बदमाश 15हजार500रूपये व मोबाइल व बाइक की चाभी छीनकर हुये फरार)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ पुलिया पर बारिश के चलते बीते रविवार की रात खड़े बिजली ठेकेदार व उसके साथी से बाइक सवार बैखोफ नकाबपोश बदमाशो ने चाकू की नोक पर 15500रुपये व मोबाइल व बाइक की चाभी छीनकर भाग निकले।जिसके बाद पीड़ित बिजली ठेकेदार ने पैदल ही एक किलोमीटर दूर घर पहुंचकर परिजनो को घटना की सूचना दी।जिसके बाद परिजनो ने कन्ट्रोल रूम के डायल-112नम्बर पर फोन कर पुलिस को लूट की घटना की सूचना दी।मौके पर डायल-112पुलिस के काफी देर तक ना पहुंचने पर पीड़ित संग परिजनो ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की।
मोहनलालगंज के छिबऊखेड़ा गांव निवासी शैलेन्द्र यादव ने बताया वो घरो में बिजली वायरिंग का काम ठेके पर करते है,बीते रविवार की रात साढे आठ बजे के करीब मोहनलालगंज कस्बे में स्थित बाजार से सब्जी समेत जरूरी सामान खरीदने के बाद अपने साथी सतेन्द्र यादव के साथ बाइक से वापस घर जा रहे थे,बारिश तेज होने पर
मऊ पुलिया पर स्थित एक बंद होटल पर रूक गया ओर बारिश बंद होने का इन्तजार करने लगा,तभी बाइक से आये दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशो ने पुछताछ करते हुये धारदार चाकू गले में लगा दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये दूसरे बदमाश ने तलाशी लेते हुये जाकेट के अंदर वाली जेब में पड़े 14हजार रूपये व प्रार्थी का मोबाइल,बाइक की चाभी समेत साथी सतेन्द्र यादव की जेब में पड़े 15सौ रूपये छीनने के बाद बाइक पर सवार होकर हुलासखेड़ा गांव जाने वाली नहर पुलिया की तरफ भाग निकलें।जिसके बाद पीड़ित बिजली ठेकेदार ने साथी संग एक किलोमीटर दूर स्थित अपने गांव छिबऊखेड़ा पैदल पहुंचकर परिजनो को अपने साथ हुयी लूट की घटना बताई।जिसके बाद परिजनो ने अपने मोबाइल से पुलिस कन्ट्रोल रूम के डायल 112नम्बर पर घटना की सूचना दी लेकिन कोई भी मौके पर नही पहुंचा।जिसके बाद परिजनो ने पीड़ित संग कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।तब जाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल करने के साथ ही घटना के बाद बदमाशो के भगाने वाले रास्ते पर उनकी धरपकड़ के लिये चेकिंग भी की।पीड़ित शैलेन्द्र यादव ने बताया पुलिस से मामले की लिखित शिकायत कर बैखोफ अज्ञात बदमाशो के विरूद्व कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कहते हुये चलता कर दिया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में लूट की घटना सदिग्धं प्रतीत हो रही है,क्यो की पीड़ित व उसका साथी शराब के नशे में धुत थे,दोनो ने लूट के आरोप लगाये है, मामले की गहनता से जांच के घटना सही पाये जाने पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।पीड़ित बिजली ठेकेदार व उसका साथी घटना के दूसरी दिन भी नही दर्ज किया मुकदमा….
पीड़ित बिजली ठेकेदार शैलेन्द्र यादव ने बताया बीते रविवार की रात घटना के बाद अपने साथी संग थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की तो सोमवार की सुबह आकर शिकायत करने की बात कहकर उसे चलता कर दिया,जब सोमवार की सुबह लिखित शिकायत लेकर परिजनो संग वो थाने पहुंचा तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की बजाय सुबह से देर शाम तक जांच की बात कहकर पुलिस ने थाने में बिठाये रखा।कार्यवाही ना होती देख वो मायूष होकर अपने परिवार संग वापस घर लौट आया।पीड़ित ने कहा वो पूरी घटना की पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत कर लूट करने वाले अज्ञात बदमाशो के विरूद्व कार्यवाही की मांग करेगा।