मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के धनवारा गांव में पारिवारिक रंजिश के चलते हुए विवाद में मारपीट हो गई। इसमें एक युवक का सिर फट गया साथ ही तीन महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गई घायलों का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है धनवारा गांव के रहने वाले राहुल मिश्रा ने बताया। कि रविवार की शाम मेरे ही परिवार के धनवारा निवासी अनिल शशांक मधुर व अनिल की पत्नी मेरे घर आए। उस समय मैं अपने परिजनों के साथ घर पर मौजूद था। तभी विपक्षियों ने गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों व लात घुंसो से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान मेरे भाई रोहित मिश्रा का सिर फट गया साथ ही मेरी मां विमला अर्चना और शालिनी को भी गंभीर चोटें आईं हैं। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर मारपीट जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
